www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिले में संचालित निजी बस मालिकों ने सरकारी तंत्र के रवैये से परेशान होकर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर मुख्यमंत्री एवं परिवहन मंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर एनके राजौरा को ज्ञापन सौंपा है। निजी बस एसोसिएशन के जिला महासचिव जगदीश चंद्र ओझा ने बताया कि जिले का परिवहन विभाग बिना बताए जबरन दादागिरी के दम पर बसों का अधिग्रहण करता है। मगर किराए के नाम पर डीजल का पैसा भी नहीं देता हैं। साथ ही जो गाडी सरकारी ड्यूटी में लगती है उस गाडी का टैक्स भी बस मालिक को ही भुगतना पडता है। यहा तक कि चालक का पैसा भी नही दिया जाता है। परिवहन विभाग ने रीट परीक्षा के दौरान जो किराया तय किया। उसके आधार पर भी भुगतान नहीं किया जाता है। ज्ञापन में मांग की गई है कि सरकार या परिवहन विभाग को जब भी निजी बसों की जरूरत हो उसकी पूर्ति बस एसोसिएशन के माध्यम से की जाये। ताकि जितनी बसों की जरूरत हो उसकी ही पूर्ति हो अनावश्यक बसों की जब्ती नही हो। इस दौरान जिलाध्यक्ष कलीम काजी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बाबूलाल आगाल, कोषाध्यक्ष मनोज पारीक, अनिल जोशी, अभिषेक चतुर्वेदी, नफीस शेख, केशव प्रजापत आदि बस मालिक उपस्थित थे।