www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर के श्री गेस्ट चोराहे पर जलदाय विभाग की लापरवाही के चलते रविवार सायं को पहले से ही क्षतिग्रस्त पाईप लाईन फुट गई जिसके चलते हजारो लीटर पानी सड़क पर बह गया। पाईप लाईन में पानी का प्रेशर इतना तेज था कि दो मंज़िली इमारतो से भी ऊपर तक पानी पहुंच गया। हर कोई रागहीर पानी को देखने रूक गया। वही जहा एक और भीषण गर्मी के चलते शहरवासियों को पानी की कमी सामना करना पड रहा है। वही दुसरी और जलदाय विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही खुले आम दिख रही है।