चौंमू की पटरी पर अब दौड़ेगी विकास की गाड़ी : रामलाल शर्मा

www.daylife.page

जयपुर। चौमूं, राजस्थान के जयपुर जिले की एक जानी मानी तहसील और शहर है। चौमूं का निर्माण जयपुर शहर से भी 133 साल पहले हो चुका था और आज 2021 में चौमूं शहर की जनसंख्या 3 लाख से भी ऊपर जा चुकी है। चौमूं शहर ने देश में अपनी ऐतिहासिक परंपरा, चौमूं के किले और सांस्कृतिक महत्व की विरासत को लेकर अलग पहचान बना रखी है। हालांकि, एक चीज जो इसे पीछे कर देती है, वह है इसकी विकास की राह में बाधा।

राजस्थान के बड़े शहरों में शामिल न होने की वजह से जनता को इसके विकास की राह में कई अड़चनें देखने को मिलती हैं। शहर से गुजरने वाले राहगीरों या यात्रियों को होने वाली समस्याएँ, उबड़-खाबड़ सड़कें या फिर युवा वर्ग आदि को पढ़ाई आदि में होने वाली समस्याएं लम्बे समय से ज्यों की त्यों बनी हुई हैं। लेकिन इस अड़चन से निजात दिलाने के लिए आगे आए हैं रामलाल शर्मा ने, जो चौमूं (जयपुर राजस्थान) के विधायक और भाजपा राजस्थान के मुख्य प्रवक्ता हैं।

अपने वादों पर खरे उतरते हुए और चौमूं की पटरी पर विकास को दौड़ाते हुए निर्माणकार्य की नींव रखने वाले विधायक रामलाल शर्मा ने स्वदेशी सोशल मीडिया मंच, कू ऐप पर पोस्ट करते हुए कहा है: जब मैं #2018 में आप सभी के बहुमूल्य आशीर्वाद से फिर से विजयी होकर के विधानसभा पहुँचा था तब मैंने आप सभी को वादा किया था कि आपके हक का एक भी पैसा मैं किसी और को नहीं ले जाने दूँगा, चाहे मुझे इसके लिए सड़क से सदन तक संघर्ष ही क्यों ना करना पड़े, पर मैं चौमूं के हक का विकास कार्यों का पैसा किसी को ले जाने नहीं दूँगा और मेरा प्रयास और उसका परिणाम आपके समक्ष है। 

संकल्प- मैं तब तक सुकून से नहीं बैठूँगा, जब तक मैं चौमूं विधानसभा का समग्र, सुव्यवस्थित विकास न कर दूँ

https://www.kooapp.com/koo/ramla_sharmabjp/62fdff70-1cb5-45f8-8499-72af74bbde43

विकास का वादा पक्का इरादा

विधायक कोष से जन समर्पित विकास कार्य ग्राम पंचायत, जैतपुरा लागत (25 लाख रु) में से:

1- मुख्य स्टैंड जैतपुरा यात्री विश्राम गृह का निर्माण: 5 लाख रु

2- पंचायत परिसर में युवा हेतु पुस्तकालय भवन का निर्माण: 10 लाख रु

3- चिमनपुरा रोड से भूरा वाली ढाणी होते हुए रेलवे लाइन की ओर सीसी सड़क निर्माण कार्य: 10 लाख रु किया गया है, जो कि वास्तव में विकास राह की अग्रसर होते चौमूं की कहानी बयान करता है।

एक अन्य पोस्ट में विषयक ने चौंमू की जर्जर सड़कों को दुरुस्त करने के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजे हैं, जिसके बारे में जानकारी देते हुए वे कहते हैं:

मेरा हर प्रयास आपकी सेवा को समर्पित , जनसमस्याओं को देखते हुए पिछले दिनों मैंने राज्य सरकार को निम्नलिखित सड़कों के प्रस्ताव भेजे है उक्त सड़कों की सूची नीचे संलग्न है  #विकासकावादा #पक्का_इरादा

https://www.kooapp.com/koo/ramla_sharmabjp/57faebdc-8eaf-4fa2-8a3d-4fd52bae3ea8