www.daylife.page
भीलवाड़ा। श्री पार्श्वनाथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में 03 दिवसीय पार्श्वनाथ प्रिमियर लीग किक्रेट प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। सोसायटी के अध्यक्ष नवीन कुमार डांगी ने पत्रकारवार्ता में बताया कि यह मैच शारदा ग्राउंड में सायं दो पारियों में खेले जायेगें।
जिनमें 04 टीमें पहली टीम पावर इंटर, दुसरी पार्श्वनाथ टाइगर, तीसरी रेड वॉरियर्स, चौथी डेंजर वॉरियर्स के बीच मुकाबला होगा। 15 से 45 आयु वर्ग तक के खिलाडी इसमें भाग ले सकेगें। टीमों के आयोजक अशोक कोठारी, बसंत गांधी, आनन्द चपलोत व नवीन डांगी होगें। जबकि प्रायोजक अभिषेक पोखरना होगंे। वार्ता के दौरान प्रदीप सांखला धर्मवीर चोधरी, राजेन्द्र प्रसाद बियाणी, जसराज चोरडिया, अमित सेठ, नरेश डांगी, पारस सिंघवी, नरेश चोधरी , निर्मल झंवर, राकेश सोमानी, दिनेश हिंगड व डॉ सुनील मित्तल इत्यादि उपस्थित थे।