जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। हिन्दू रणभेरी रैली का प्रारम्भ स्थल गठवाड़ी तेजाजी जोहड़ा में एकत्रीकरण के साथ बौद्धिक हुआ। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय किसान प्रमुख राजवीर सिंह का उद्बोधन हुआ, रैली को प्रारम्भ आस पास के प्रमुख सन्तो द्वारा किया गया। रैली गठवाड़ी रतनपुरा, कंवरपुरा, अरनिया, सालड़वास, चंदवाजी, पिलवा, रावपुरा, भुरानपुरा, माजीपुर, राजपुर, चारणवास व तालामोड विभिन मार्गो से गाजे बाजे के साथ अचरोल में समापन हुआ।
रैली में लगभग 2 हजार मोटर साइकलों पर 3 हजार लोग पहुंचे रैली के संयोजक रोशन लाल, लक्ष्मण पोसवाल, कानाराम सैनी आदि कार्यकर्ताओ ने रैली की जिमेदारी संभाली! यह जानकारी पूर्व सरपंच बसन्त शर्मा ने दी हैं।