उत्कृष्ट न्यायिक कार्य के लिये वकीलों का सम्मान

शैलेश माथुर की रिपोर्ट   

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। राष्ट्रीय लोक अदालत में उत्कृष्ट कार्य के लिये वकीलों को सम्मानित किया गया। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष के निर्देशानुसार लगायी गयी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक लम्बित प्रकरणों का निस्तारण करवाने में अपनी महत्ति भूमिका अदा करने पर वकीलों को इस आशय का प्रमाण पत्र भी दिया गया है। अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क्रम संख्या एक बृजेश कुमार शर्मा व अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश क्रम संख्या दो नीरज भाम्भू द्वारा मोटर वाहन दुर्घटना के मामलों के निस्तारण के लिये बार एसाेसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट दीपेन्द्र सिंह खंगारोत, बैंकों से जुड़े प्री-लिटिगेशन प्रकरणा के लिये वकील शोहरत अली व लोक अदालत में काउंसलर, मध्यस्थ, प्रशिक्षित मध्यस्थ में बेहतर कार्य के लिये बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव लक्ष्मण सिंह खंगारोत को सदस्य सचिव, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी किया गया सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। न्यायालय से जारी की गयी सूचना के अनुसार इस मौके पर बार के सचिव सुरेश कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष युगराज माथुर, पूर्व अध्यक्ष शेख शमीमुलहक, सुरेन्द्र परिहार, शिवराज सिंह राठौड़, हेमराज कुमावत सहित अनेक वकीलों की मौजूदगी रही।