शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.pgae
सांभरझील (जयपुर)। शिव वाटिका में खटीक समाज की आम सभा का आयोजन किया गया, इस दौरान पूर्व चेयरमैन घनश्याम सांभरिया की अध्यक्षता में खटीक समाज धर्मशाला तथा मंदिर व्यवस्था समिति की प्रबंध कार्यकारिणी सभा के पदाधिकारियों व सदस्यों की चुनाव प्रक्रिया संपन्न करवायी गई, जिसमे दो साल के लिए नवनिर्वाचित समिति का गठन किया गया। कैप्टन डॉ. ज्ञानप्रकाश दायमा को अध्यक्ष, जगदीश प्रसाद सांभरिया को उपाध्यक्ष भगवानदास चंदेल को कोषाध्यक्ष, सत्यनारायण सांभरिया को महामंत्री, राजकुमार सांभरिया को सहसचिव और नंदकिशोर सांभरिया, अमरचंद दायमा्र, कैलाश सांभरिया, हेमंत परेवा, संतोष सांभरिया, गजानंद सांभरिया को सर्व समिति सदस्य चुना गया।