शेख बुर्रहानुद्दीन चिश्ती (ताला बाबा) का लक्खी मेला शुरू

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। निकटवर्ती ताला ग्राम की ऊंची डूंगरी पर विराजमान हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत शेख बुर्रहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह का वार्षिक लक्खी मेला 21 अप्रैल गुरुवार से शुरू हो चुका है जो कि 24 अप्रैल रविवार को कूल की रस्म के साथ विधिवत संपन्न होगा। 

सरपंच अमीर खान पूर्व सरपंच अन्नू खान व मोहसीन खान उर्फ पत्रकार ने बताया कि 21 अप्रैल गुरुवार को दरगाह के बुलंद दरवाजे पर झंडा फहराया जाएगा इसी के साथ मेले की शुरुआत होगी इससे पूर्व नदी से लेकर दरगाह तक बैंड बाजे के साथ झंडे का जुलूस निकाला जाएगा! भीलवाड़ा से आए हुए जायरीनों द्वारा बाबा के बुलंद दरवाजे पर झंडा फहराया जाएगा  इसी के साथ मेले की शुरुआत होगी और जायरीनों का आना प्रारम्भ हो जाएगा! रात्रि 9 बजे बाद ताला मिलादुन्नबी कमेटी द्वारा मिलाद शरीफ होगी व दरगाह कव्वाल पार्टी द्वारा बाबा की मान मनुहार की जाएगी।