जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत संविदा कार्मिक राकेश बेनीवाल के साथ मामटोरी गांव निवासी मोहनलाल उर्फ मुन्ना गुर्जर ने मारपीट कर दी। जिसके विरोध में सभी चिकित्सा कर्मी व ग्रामीणों ने अस्पताल के बाहर कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के बाद मौके पर मनोहरपुर थाना प्रभारी हरिओम मीणा पहुंचे और 2 तीन घंटे में मारपीट करने वालों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर गुस्साए लोगों को शांत किया। इसके बाद गुस्साए लोग अस्पताल परिसर में कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठे रहे। राजकार्य में बाधा डालने व मारपीट करने के मुकदमे को लेकर दिया प्रार्थना पत्र पीड़ित राकेश बेनीवाल ने ड्यूटी के दौरान उसे मारपीट कर चौटिल करने के मामले में कार्यवाही करने की मांग को लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुरेंद्र सिंह धड़कन को रिपोर्ट दी।
इस पर चिकित्सा प्रभारी बधाला ने थाना प्रभारी मीणा को कार्यवाही के लिए रिपोर्ट भेज दी। आरोपी का पुलिस कर रही है तलाश मारपीट कर अस्पताल से फरार होने वाले मोहन उर्फ मुन्ना गुर्जर का पुलिस जगह-जगह दबिश देकर प्रयास कर रही है। थाना प्रभारी हरिओम मीणा ने बताया कि मारपीट करने वाले आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। यह लोग पहुंचे धरने पर घटना की सूचना पर राकेश बेनीवाल के पिता पूर्व जिला पार्षद पूरणमल बेनीवाल, भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष भगवान सहाय बेनीवाल, लक्ष्मण मोहनपुरिया, पूर्व सरपंच अर्जुन मोहनपुरिया, बंशीधर खटूमरिया, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला महामंत्री बृजेश सोनी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामप्रकाश नाई सहित कई लोग पहुंचे।