जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। पुरानी सड़क स्थित राजकीय धूलेश्वर आचार्य महाविद्यालय में पीने के पानी का संकट बना हुआ है।
छात्रसंघ अध्यक्ष बलराम ने बताया कि महाविद्यालय के अंदर 2 वाटर कूलर लगे है लेकिन लगभग 2 साल से बंद पड़े है इन वाटर कूलरों के बारे में उन्होंने ने हर बार प्राचार्य को अवगत करवाया है लेकिन कोई ध्यान नही दिया जाता है अध्यक्ष ने बताया कि वाटर कूलर लगे है लेकिन इन में बहुत ही गर्म पानी आता है जो की छात्र परेशानी में है।
छात्र नेता रिक्की शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय में स्टाप के लिए तो अंदर फ्रिज लगा रखे है लेकिन छात्रों की तरफ कोई ध्यान नही देता हैं हर बात प्राचार्य को अवगत करानी पड़ती है ये पानी की व्यवस्था तो एक आम बात है इनकी जिम्मेदारी बनती है छात्रों के लिए पानी की व्यवस्था करें। रिक्की शर्मा ने बताया कि या तो दोनों वाटर कूलरों को चालू करवाये या महाविधालय प्रशासन एक पानी की सीमेंटेड टँकी बनावाए जो की छात्रों को ठंडा पानी मिल सके।
कॉलेज के प्राचार्य सीताराम ने बताया कि पानी को ठंडा करने के लिए वाटर कूलर की रिपेयरिंग करवाने के लिए 2 दिन पहले ही ऑफिस के बाबू को बोला था रिपेयर करने वाला सोमवार को आएगा।