माधव गौशाला में गौ भक्त सम्मेलन आयोजित

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page  

भीलवाड़ा। परम पूज्य माधव गौ विज्ञान अनुसंधान संस्थान नौगांवा गौशाला परिसर में जिले की 35 से अधिक गौशालाओं के प्रतिनिधियों का गौ भक्त सम्मेलन राजस्थान गौसेवा समिति के सानिध्य में आयोजित हुआ। सम्मेलन को कृषि महाविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डाॅ एनके धाकड, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. प्रमोद पंचोली, सहायक निदेशक डॉ. सुरेन्द्र चौधरी, गौभक्त अशोक कोठारी एवं माधव गौशाला के सरंक्षक डीपी अग्रवाल ने संबोधित किया। वक्ताओं ने सरकार की और से देय अनुदान एवं नंदीशाला के संबंध में जानकारी प्रदान की। 

इस दौरान सुनील जागेटिया, प्रकाश चपलोत जैन, रणजीत सिंह राणावत, राजकुमार बम्ब सहित माण्डल, रायपुर, सुवाणा, बोरेला, आसीन्द, लादुवास, करेडा, आशाहोली, चैकी खेड़ा गंगापुर एवं भरक गौशाला के प्रतिनिधि मौजूद थें। संचालन राजस्थान गौसेवा समिति के अध्यक्ष गोपाल बांगड ने किया। कार्यक्रम के पश्चात गौशाला प्रतिनिधियों ने माधव गौशाला का अवलोकन कर विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त की।