www.daylife.page
भीलवाड़ा। महावीर इंटरनेशनल मीरा द्वारा अहिंसा भवन में महावीर को जानो प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में प्रथम सरोज दाधीच, द्वितीय कला कुदाल और तृतीय उषा चपलोत रहे। सभी महिलाओं को पानी व वाणी पर संयम रखने की शपथ दिलाई गई। चेयरपर्सन चंद्रा रांका ने बताया कि प्रतियोगिता के जज मंजू खटवड,,पुष्पा मेहता, मंजू पोखरना थें। कार्यक्रम में विजया चैधरी, उमा लोढ़ा, बसंता डांगी, मंजू राठौड़, लाड़ देवी रांका, संतोष लोढ़ा, मंजू लोढ़ा, राजकुमारी जेलमी, चंद्रकांता नैनावटी, नीना मेहता, कविता लाटा सहित कई सदस्याऐं उपस्थित थी।