सैंकड़ों की संख्या में महिला श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों पर नृत्य किया
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। खेड़ा के बालाजी मण्डल के तत्वाधान में हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर बालाजी की प्रतिमा का भव्य श्रंगार किया गया तथा पंचदीपों के साथ आरती की गयी, जिसमें मौहल्लेवासियों व आसपास से आये श्रद्धालुओं ने भी भाग लिया। आरती के पश्चात बैण्ड बाजों व ढोल ताशों के साथ शोभा यात्रा रवाना हुयी। शोभा यात्रा में अनेक प्रकार की जीवंत झांकियां लोगों के लिए खास आकर्षण का केन्द्र रही। राम-सीता व बालाजी, महाराणा प्रताप, झांसी की रानी, भगवान श्रीनाथ, राधा-कृष्ण की जीवंत झांकियां ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
वहीं महाकाल की पूजा करते हुये अघोरियों की ओर से की जा रही भस्म आरती को देखने के लिये श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देर तक डटी रही। घोड़ों पर सवार झांसी की रानी बनी बालिकाओं ने नारी शक्ति का संदेश दिया। झांकी के अंत में खेड़ा के बालाजी निज मंदिर की मालाओं से सजायी गयी झांकी के दर्शन कर लोगों ने जगह जगह आरती उतारी। गोरधननाथ मंदिर के महंत जुगलकिशोर दास ने भी खास तौर से पूजा अर्चना कर हनुमान की महिमा का गुणगान किया। शोभा यात्रा में हनुमान चालीसा का पाठ करते सैंकड़ों भक्त चल रहे थे, वहीं भक्ति गीतों पर महिलाओं ने भी पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
छम-छम नाचे देखो वीर हनुमाना, हे बजरंग बली, संकट मोचन नाम तिहारों के अलावा भगवान श्रीराम के जयकारों से नगरी गूंजयमान हो उठी। शोभा यात्रा में कानून व्यवस्था के मद्देनजर खुद डिप्टी लक्ष्मी सुथार, थानाधिकारी पूरणमल, एसडीएम प्रकाशचन्द रैगर व काफी तादाद में पुलिस का जाप्ता अंत तक बना रहा। इस मौके पर चेयरमैन बालकिशन जांगिड़, एडवोकेट कृष्ण कुमार पारीक, मण्डल अध्यक्ष राकेश स्वामी, उपाध्यक्ष मुकेश पारासर, सचिव विजय प्रजापत, सह सचिव विश्वानन्द उर्फ विक्की पारासर सहित मण्डल सदस्यों ने शोभा यात्रा की व्यवस्थाओं को अंजाम दिया।
शोभा यात्रा का अनेक स्थानों पर लोगों ने स्वागत किया। इस मौके पर वाईस चेयरमैन नवलकिशोर सोनी, श्री गोपाल के अध्यक्ष मुन्नालाल शर्मा, पूर्व अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा, भाजपा के राजेन्द्र आसीवाल, आरएसएस के मनीष सूंठवाल, विजय व्यास, नगर कांग्रेसाध्यक्ष सीपी व्यास, महामंत्री नाथूलाल गट्टानी, राकेश कश्यप, चन्द्रप्रकाश सैनी, साधक सुनील शर्मा, डॉ. ज्ञानप्रकाश दायमा, सूरजप्रकाश इन्दौरा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने शोभा यात्रा के दौरान मौजूद रहे।