कोहिनूर जल भंडार का शुभारंभ

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। भोमिया जी महाराज का मंदिर एवं भा्मरी मां दुर्गा मंदिर ग्राम पंचायत नांगल कोजू तहसील चोमू जिला जयपुर राजस्थान के धाम पर कोहिनूर सेवा समिति जगतपुरा चोमू द्वारा कोहिनूर जल भंडार का शुभारंभ समिति की आजीवन सदस्य यशस्वी कोहिनूर सोनी पौत्री स्व. जगदीश प्रसाद जी सोनी एवं स्व. श्रीमती सीता देवी सोनी के द्वारा भगवान के श्रीचरणों में समर्पित किया ।

यह जानकारी विजय प्रताप सोनीसंरक्षक कोहिनूर सेवा समिति चौमू अध्यक्ष कोहिनूर मैनेजमेंट सर्विस अध्यक्ष स्वर्गीय जगदीश प्रसाद सोनी एवं स्वर्गीय श्रीमती सीता देवी सोनी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दी गई हैं।