लाडो सेवा फाउंडेशन ने किया वॉटर कूलर भेंट


www.daylife.page

भीलवाड़ा। बापू नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय मैं लाडो सेवा फाउंडेशन की प्रेरणा से श्रीमती सूरज कंवर ने अपने पति स्वर्गीय हिम्मत सिंह राठौड़ की स्मृति में वाटर कूलर भेंट किया ।

लाडो सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि बापूनगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा लगातार बालिकाओं के हितार्थ चिंतित रहते हैं । उन्हीं के आग्रह एवं क्षेत्रीय वार्ड पार्षद लवकुमार जोशी की प्रेरणा से  आज बापूनगर स्थित बालिका विद्यालय में इस भीषण गर्मी में बालिकाओं को पीने के लिए स्वच्छ एवं ठंडा जल हेतु वाटर कूलर विद्यालय को भेंट किया। 

इस अवसर पर लाडो सेवा फाउंडेशन के भवदीप सिंह नरुका, क्षेत्रीय वार्ड पार्षद लव कुमार जोशी, कर्मचारी संघ के यासिन अली, जिला शिक्षा विभाग के राजस्थान सरकार  के प्रतिनिधि कुंदन शर्मा, एसएमसी सदस्य लक्ष्मीनारायण जोशी, सुमित्रा वैष्णव, कर्मचारी संघ के यासीन अली, नवरत्न खोईवाल, संजीव शर्मा, अजय एवं विद्यालय ले स्टाफ एवं आसपास की सभी माता बहनों के साथ-साथ विद्यालय के नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं में वाटर कूलर के लोकार्पण कार्यक्रम का हिस्सा बने।