सीवरेज के घटिया कार्य को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। शहर में राज्य सरकार द्वारा कराये जा रहे सीवरेज कार्य में ठैकेदार द्वारा किये जा रहे घटिया कार्य को लेकर शहर के व्यापारियों ने रविवार को प्रदर्शन करते हुए। सीवरेज के ढक्कन पर मालाए चढाकर पुष्पांजलि अर्पित की। जानकारी के अनुसार एडवोकेट आजाद शर्मा ने बताया कि शहर में कई जगह सीवरेज का कार्य करने वाली कम्पनी घटिया निर्माण कर रही है। सीवरेज के ऊंचे ढक्कन होने से प्रतिदिन दुर्घटनाए हो रही है। अब तक कई व्यक्ति इन दुर्घटनाओं से गंभीर रूप से घायल हो गये है। साथ ही सड़क का पुनर्निर्माण नहीं किये जाने से बाजारों में धूल मिट्टी उड़ रही है। जिससे व्यापारियों का व्यापार करना मुश्किल हो रहा है। जि

ला प्रशासन को शहर के कई संगठनों ने अब तक कई बार ज्ञापन दियें। फिर भी जिला प्रशासन ने इस और ध्यान नही दिया। रविवार को शहर के व्यापारियों ने आजाद चैक प्रताप डेयरी पहुंचकर सड़क पर सीवरेज के लगे ऊंचे ढक्कन को माला पहनाकर पुष्पाजंली अर्पित की। इस दौरान गोपाल अग्रवाल, केदार वैष्णव, योगेश सोनी, पंकज जोशी, कौशल खाती, विनोद पोरवाल, आशीष अग्रवाल, मनीष आसोपा, उदय कुमावत, जुगल कुमार, नितिन पुरोहित, विजय पाल, जुगल किशोर शर्मा, तरुण शर्मा, भेरु लाल जाट, भेरूलाल मल्होत्रा, रोशन सालवी सहित कई व्यापारी उपस्थित थे ।