सड़क पर गंदा पानी बहने से व्यापारियों में रोष
जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के मुख्य बस स्टैंड से गांधी चौक तक दुकानों के सामने स्थित बड़े नाले की सफाई नहीं होने से यह कई दिनों से जाम पड़ा है। जिससे गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है और लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिससे व्यापारियों में पंचायत प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है।

जानकारी के अनुसार कस्बे के मुख्य बस स्टैंड से गांधी चौक तक करीब 1 किलोमीटर लंबा गंदे पानी की निकासी का बड़ा नाला है जिसकी कई दिनों से साफ सफाई की उचित व्यवस्था नहीं होने से यह नाला जाम पड़ा है जिसमें पानी आगे नहीं जा रहा। गंदे पानी निकासी का नाला नाली का सारा पानी सड़क पर व्यापारियों की दुकान के सामने पड़ जाता है जिससे व्यापारियों में आवागमन करने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। व्यापारी महेश कुमावत, मुनीर खान, डीके सोनी आदि ने बताया कि नाले की सफाई नहीं होने से न दिनभर बदबू आती रहती है। किससे दुकानों पर बैठना भी मुश्किल हो रहा है। 

इस समस्या के संदर्भ में व्यापारियों ने कई बार ग्राम पंचायत को अवगत कराया है यहां तक की पाक्षिक बैठक में भी कई बार नाले की पानी निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की गई है। समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा जिसके चलते व्यापारियों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों ने मामले में सरपंच सुनीता प्रजापत को अवगत करवा कर गंदे पानी की निकासी के बड़े नाले की उच्च साफ सफाई की व्यवस्था करवाने की मांग की है। जिस पर सरपंच सुनीता प्रजापत ने शीघ्र नाले की सफाई करवाने का आश्वासन दिया है।