सांभर के विद्यार्थियों ने रगबी खेल में नाम रोशन किया

शैलेश माथुर की रिपोर्ट   

www.daylife.page 

सांभरझील (जयपुर)। मुम्बई में चल रही ऑल इंडिया अर्न्तविश्वविद्यालय रगबी (पुरुष) प्रतियोगिता महाविद्यालय के तीन छात्रों जतिन मीणा, हेमराज गुर्जर, मुबारक अली का चयन होने पर हर्ष व्यक्त किया हे। महाविद्यालय के प्राचार्य कैप्टन डॉ. ज्ञानप्रकाश दायमा, शारीरिक शिक्षक अनुदेशक डॉ. सुरेन्द्र सिंह राठौड़ सहित अनेक ने चयनित छात्राओं को बधाई दी देते हुये उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इसी प्रकार ऑल इण्डिया अर्न्तविश्वविद्यालय मिनी गोल्फ (महिला) प्रतियोगिता में भी तीन छात्राओं सुमित्रा चौधरी, हंसा जाखड़ व ज्योति कुमावत का चयन हुआ है।  महाविद्यालय एवं क्षेत्र के लिए यह गौरव का विषय है।