ग्रामीणों का पूर्व मंत्री गुर्जर के नेतृत्व में प्रदर्शन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। सुवाणा पंचायत समिति क्षेत्र के पालडी ग्राम पंचायत द्वारा नीलामी प्रक्रिया के तहत की जा रही भूखण्डो की नीलामी के विरोध में सैकडों ग्रामीणों ने सोमवार को पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलक्टर आशीष मोदी को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों एवं पूर्व मंत्री गुर्जर का आरोप है कि पालड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव द्वारा बिना अनुमोदन एवं अवैधानिक तरीके से नीलामी के नाम पर भूखण्डों की बन्दरबाट की जा रही थी। जिसको रूकवाने के लिये पूर्व में भी 21 मार्च को सैंकडों ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया था। मगर जिला प्रशासन ने नीलामी कार्यवाही नही रोकी। 

इससे नाराज ग्रामीण नीलामी कार्यवाही का शांतिपूर्वक तरीके से विरोध कर रहे थें। मगर सदर थाना पुलिस द्वारा विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे पूर्व सरपंच देवेंद्र सिंह राणावत को हिरासत में लेने से ग्रामीण उग्र हो उठें और पुलिस और ग्रामीणों को बीच लाठी भाटा जंग हुई। जिसके चलते उपाधीक्षक सदर की जीप के शीशे टूट गये एवं कई पुलिसकर्मियों को चोटे आई। बाद में सदर थाना पुलिस ने राजकार्य में बाधा एवं भादस की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया। इससे नाराज सैकडों ग्रामीणो ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली, पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, भगवान सिंह चैहान, कैलाश सोनी, राजकुमार आचलिया, कैलाश जीनगर, नंद लाल गुर्जर, आजाद शर्मा , प्रशांत मेवाड़ा, राजेश सेन,,मंजू पालीवाल सहित कई उपस्थित थे।