भीलवाडा। उत्तर पश्चिम रेलवे मण्डल के महाप्रबंधक विजय शर्मा व मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने क्षेत्र के सांसद जिनमें सांसद भागीरथ चोधरी अजमेर, सीपी जोशी चित्तौड़गढ़, सुश्री दीया कुमारी राजसमंद, दीप सिंह राठौड़ साबरकांठा, सुभाष चंद बहेड़िया भीलवाड़ा, अर्जुन लाल मीणा उदयपुर, कनकमल कटारा बांसवाड़ा, देवजी मानसिंहराम पटेल जालौर, परबत भाई पटेल बनासकांठा, ओम प्रकाश माथुर पाली, श्रीमती रमिलाबेन साबरकांठा, पी पी चैधरी पाली के साथ बैठक की। बैठक में सांसदों को उत्तर पश्चिम रेलवे व अजमेर मंडल की उपलब्धियों और विकास कार्यों से अवगत कराया गया। साथ ही क्षेत्र की रेल यात्री सुविधाओं सम्बंधित सुझाव मांगे गये। इस दौरान कई रेलवे अधिकारी उपस्थित थे।
उत्तर पश्चिम रेलवे महाप्रबंधक ने की सासंदो के साथ बैठक
www.daylife.page