समीर अहमद की रिपोर्ट
www.daylife.page
जयपुर। स्विमिंग, फन, भरपूर मनोरंजन, बच्चों के लिए अनेक तरह के झूले, आकर्षक मेट्रो का सफर, आर्टिफिशियल माउंटेन, आट्रिफिशियल झरने, डायनोसर, भालू, हिरण एवं अनेक आकर्षक कृतियों से सुसज्जित सेल्फी ज़ोन जहाँ आप अपनी फोटो, वीडियो को यादगार बना सकते हैं। स्विमिंग के लिए बने स्लाइड्स, ऊपर से घूमकर पूल तक आने का आनंद और बच्चों के लिए छोटे से पूल में उन्हें भी आनंदित कर सकते हैं।
इन दिनों वाटरपार्क अपने सीजन की बेहतरीन शुरुआत के साथ पर्यटकों, आगंतुकों का स्वागत कर रहा है। मनोहरपुर टोल प्लाजा के पास बने द वंडरलैंड वाटरपार्क बहुत खूबसुरती से तैयार किया गया है। वाटर पार्क में परिवार के साथ स्विमिंग (फुल एन्जॉय) के बाद आप अपनी पसंद का सात्विक, शाकाहारी भोजन अनेक रेस्पी के साथ कर सकते हैं। जहाँ आर्टिफिशियल माउंटेन से बहते झरने की मधुर आवाज़ आपके मन पसंदीदा भोजन (लंच) के साथ आपको तरोताज़ा करने में मदद करती है। अँधेरा होने पर झिलमिल रौशनी का नज़ारा झरने की ओर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता नज़र आता है। खासतौर पर स्विमिंग पूल के नज़दीक बनाया गया द्वार रोशनी की एक नई इबारत पेश करता है। विजिटर एवं पर्यटकों के लिए बनाये गए अनेक जगह सेल्फी पॉइंट जहाँ लोग अपनी एवं परिवार के साथ सेल्फी लेते नज़र आते हैं। स्थापत्य कला को ऐतिहासिक एवं आधुनिक तरीके से दर्शाया गया है जो द वंडरलैंड वाटरपार्क की एक विशेषता नज़र आती है।
द वंडरलैंड वाटर पार्क के निदेशक रशीद अहमद का कहना है कि मेहमानों, पर्यटकों एवं विजिटर्स के स्विमिंग के लिए साफ पानी भरते हैं, जिसमें तकनिकी रूप से स्वच्छता का ध्यान रखते हुए पूल के पानी से किसी को भी किसी प्रकार कि हानि ना हो। उन्होंने बताया कि पानी में हम सफाई खास इंतजाम रखते हैं जिसके लिए आधुनिक मशीनों और पाउडर का इस्तेमाल करते है, मेरी नज़र में द वंडरलैंड वाटर पार्क एक ऐसा पार्क है जिसमें हम सभी प्रकार के नॉर्म्स फॉलो करते है ताकि हमारे कस्टमर का स्विमिंग टाइम उनके लिए हमेशा यादगार रहे ताकि नेक्स्ट टाइम वे अपने दोस्तों और परिवारजन के साथ बेधडक आकर यहाँ सुविधाओं का लाभ ले सके। आप अपने लाडले, बच्चों के नहाने की जिद्द को भी वंडरलैंड वाटरपार्क में पूरा कर सकते है।
वंडरलैंड वाटरपार्क के रशीद अहमद का कहना है कि गर्मी में यहाँ पारिवारिक स्विमिंग देखते ही बनती है। पूल के इर्द गिर्द आगंतुकों के लिए ड्रेस चेंज रूम बने है जिनमें मेल फीमेल के लिए अलग से सुविधाएं है। यहाँ स्विमिंग करने वाले लोगों को अपना सामान सुरक्षित रखने के लिए लॉकर फेसेलिटी भी है। स्विमिंग पूल के बाहर कम्फर्ट वेटिंग सीट्स भी लगाई गई है ताकि स्विमिंग के बाद व्यक्ति इन कम्फर्ट सीट्स पर आराम कर सके या अपनी बारी आने तक यहाँ बैठ सकें।
दिल्ली से जयपुर या जयपुर से दिल्ली जाते हुए हाइवे पर मनोहरपुर टोल प्लाजा के नजदीक बने वाटर पार्क में परिवार के लिए बैठने व आराम करने के लिए अनेक आकर्षक एवं मनभावक गुमटियां बनाई गई है। जिनमें सुकून से बैठने की जगह से आप प्राकृतिक सुंदरता के नज़ारों का भी लुत्फ़ ले सकते हैं। आप किसी भी गुमटी से सीधे अपने लिए खाने पीने का आर्डर भी दे सकते हैं। पास ही बने किचन रेस्टोरेंट में आप अपने खाने का ऑर्डर अपनी मनपसंद डिश अनुसार बुकिंग के समय भी दे सकते हैं एवं किस समय आप खाना, चाय या अन्य सुविधाएं चाहते हैं यह भी आप नोट करा सकते हैं। यहीं नहीं वाटर पार्क में आप अपने साथियों के साथ घर बैठे भी प्लान कर सकते हैं।
वाटर पार्क के निदेशक का कहना है कि यहाँ आकर परिवार के साथ घर से बाहर निकलने पर अच्छा खासा पिकनिक मनाया जा सकता है। जिसके खास इंतजामात हमने सबका ध्यान रखते हुए किये हैं। राजस्थान दिवस के अवसर पर मैं यही कहूंगा कि हम अपने वाटर पार्क का नाम राजस्थान में ख़राब नहीं होने देंगे बल्कि हमारा वाटर पार्क प्रदेश का नाम रोशन कर सके जिसके लिए हमने वाटर पार्क में बच्चों के लिए अनेक तरह के मनोरंजन के साधन जिनमें अनेक प्रकार के झूले, अनेक आर्टिफिशियल एनिमल्स, आर्टिफिशियल माउंटेन, अनेक स्थानों पर आप अपने परिवार की यादों को ताज़ा एवं यादगार बनाये रखने के लिए फोटोग्राफी, विडिओग्राफ़ी कर सकते हैं। द वंडरलैंड वाटर पार्क के नाम से विकसित यह स्थान आपको एक बार आने के बाद दोबारा भी वहां पहुंचने के लिए बाध्य करेगा ऐसा मानना है उन लोगों का जिन्होंने वहां जाकर फन एन्जॉय की है।
द वंडरलैंड वाटर पार्क मनोहरपुर के निदेशक हाजी रशीद अहमद ने अंत में कहा कि हमारा उद्देश्य देहली हाईवे से गुजरने वाले लोग शहर से दूर पारिवारिक स्विमिंग और फन के साथ यहाँ हैप्पी मूड में एन्जॉय कर सके। साथ ही हमारा उद्देश्य ये भी है कि हम पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटकों के लिए कुछ नया कर सके ऐसा हमारा प्रयास है। अपनी भविष्य की योजनाओ के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि हमने काफी कुछ नया किया है और अपने वाटर पार्क को हमेशा वक़्त के साथ अपडेट रखना हमारा भविष्य होगा। उन्होंने कहा हमारे यहाँ ग्राहक बुकिंग ऑनलाइन या फ़ोन के ज़रिये भी कर सकते हैं।