जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय टोड़ी में वार्षिकोत्सव भामाशाह व पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह का आयोजन प्रधानाचार्य दयाशंकर असवाल की अध्यक्षता व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में किया गया जिसमें बनवारी लाल जिंजवाडीया को भी सम्मानित किया गया हैं।
जिंजवाडीया को सम्मानित होने पर समाजसेवी रमेश जिंजवाडीया, बनवारी लाल जिंजवाडीया, कैलाश जिंजवाडीया, कमलेश जिंजवाडीया, बृजेश जिंजवाडीया, मोतीलाल जिंजवाडीया, मंगल जिंजवाडीया, आदि ने बनवारी लाल जिंजवाडीया को बधाइयां दी हैं।