शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylife.page
सांभरझील (जयपुर)। उत्तरप्रदेश में स्पष्ट बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी दोबारा रिपीट होना इस बात साफ प्रमाण है कि वहां के मतदाताओं ने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी और देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मौदी की कार्यशैली को पसंद किया है। फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से लगातार तीसरी दफा एमएलए का चुनाव जीतने वाले विधायक निर्मल कुमावत ने बातचीत पर फोन पर कहा कि समाजपार्टी को वहां के मतदाताओं ने फिर से नकार दिया है यानी वहां के लोगों ने विकास के नाम पर वोट किया है, गुण्डाराज को खत्म कर यूपी में जिस प्रकार से शांति का माहौल स्थापित करने में वहां की सरकार पूरी तरह से सफल हुयी है, उससे प्रदेश की जनता आज सुखमय जीवन जी रही है।
एक प्रश्न के जवाब में विधायक कुमावत ने कहा कि जिस प्रकार राजस्थान में आपराधिक घटनायें तेजी से बढ़ी है, आये दिन घोटाले उजागर हो रहे है, रीट का मुद्दा किसी से छिपा नहीं है। प्रदेश में बलात्कार की घटनाओं का आकड़ा बढ़ना चिंता की बहुत बड़ी बात है, मुझे लगता है आने वाले चुनावों में प्रदेश में भी सत्ता परिवर्तन का लोगों ने मन लिया है। फुलेरा विधानसभा में नगरपालिकाओं में कांटछांट जो परिसीमन तैयार कर कब्जा जमाया है मैँ मानता हूं कि यदि कांग्रेस पुराने परिसीमन के आधार पर चुनाव लड़ती तो वह किसी भी सूरत में यहां पर काबिज नहीं हो पाती। कांग्रेस के भेदभाव के प्रमाण तो आप सांभर में ही देख लीजिये यहां के अस्तिव को खत्म किया जा रहा है, पुराने उपखण्ड को तोड़कर सांभर के वजूद को कम कर दिया है, नये कार्यालय तो आने की दूर की बात है पुराने और चले गये। आने वाले विधानसभा चुनावों में इनकी हकीकत भी सामने आ जायेगी। वहीं दूसरी ओर भाजपा कार्यकर्ताओं ने यूपी की जीत पर जश्न मनाया तथा लड्डू बांटकर खुशी का इजजार किया। इस मोके पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र डांगरा, पूर्व मण्डल अध्यक्ष वर्धमान काला, पार्षद गौत्तम सिंघानिया,पार्षद विजय प्रजापत, युवामोर्चा अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश माली, पूर्व पार्षद विष्णु कुमार सिंघानिया, पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र नारनोली, वरिष्ठ नेता सत्यनारायण स्वामी, व्यापार मण्डल के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण गोयल, पूर्व चेयरमैन विनोद सांभरिया सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने यूपी में भाजपा की जीत को सच्चाई की जीत बताया।