अनूठी निशांत एण्ड प्रीति खादी शोरूम का शुभारम्भ

खादी केवल वस्त्र नहीं बल्कि हमारे देश की आत्मा है : बृजकिशोर शर्मा

www.daylife.page

जयपुर। आमजन को खादी से जोड़ने के लिए, घर-घर खादी पहुंचाने के उद्देश्य से श्याम नगर जनपद पर अनूठी निशांत एंड प्रीति खादी शोरुम का उद्घाटन खादी बोर्ड राजस्थान के चेयरमैन बृजकिशोर शर्मा ने किया।

मुख्य अतिथि बृजकिशोर शर्मा ने कहा कि खादी हमारे देश की आत्मा है। खादी के भरोसे ही देश आजाद हुआ। महात्मा गांधी व कस्तूरबा गांधी ने भी खादी वस्त्र पहनकर आमजन तक खादी अपनाने का संदेश दिया था। खादी की विशेषता है कि पहनने में आरामदायक है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खादी के प्रति समर्पित हैं। उनका लगाव है। जिस कारण आज खादी अपनी एक अलग पहचान बना चुकी है। खादी का नवाचार करना हमारा मुख्य उद्देश्य है।

इस अवसर पर शोरूम के निदेशक निशांत टाक -प्रीति टाक ने बताया कि खादी को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य हमने यह शो रूम संचालित किया है। इसमें शादी की शेरवानी व खादी की ड्रेस शादियों के अनुकूल बनाई है। खादी की विशेष जैकेट भी तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ खादी वेस्टर्न ड्रेस खादी की स्टाइल कुर्ती, लहंगे, खादी की साड़ी, वेस्टर्न कोर्ट, आदि को समाहित किया गया है। बच्चों के लिए विशेष रुप से शादी विवाह के लिए पहनने योग्य कपड़े तैयार किए गए हैं। 

इस मौके पर ज्वेलरी डिजाइनर एवं लेखक विजय गोलेछा, ललिता कुच्छल, डॉ. अनुपमा सोनी, पूर्व पार्षद जाकिर खान सहित अनेक लोग मौजूद थे।