www.daylife.page
भीलवाड़ा। जिला मुख्यालय पर कार्यरत तीन प्रमुख पत्रकार संगठनों जिनमें जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार, जिला पत्रकार संघ एवं भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी, से जुडे पत्रकारों ने अपनी कुछ मांगो को लेकर जिला कलक्टर आशीष मोदी को मांग पत्र सौंपा। जिसमें मांग की गई है कि समाचार पत्र एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चलने वाली खबरों पर जिला प्रशासन द्वारा तत्काल एक्शन लिया जाए ,जिला प्रशासन द्वारा छोटे मध्यम एवं राज्य स्तरीय समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों की राजकीय गतिविधियां एवं बैठकों में सहभागिता सुनिश्चित की जाए, जिले भर में संचालित सरकारी महकमों से जारी होने वाले राजकीय विज्ञापनों को समानता के आधार पर रोस्टर प्रणाली से सभी छोटे बड़े समाचार पत्रों को विज्ञापन जारी किए जाएं।
तीनों पत्रकार संगठनों ने जिला कलेक्टर को बताया कि जिला मुख्यालय पर क्रियाशील किसी भी एक पत्रकार संगठन या क्लब को समस्त पत्रकारों का नेतृत्व करने वाला संगठन या क्लब नहीं समझा जाए, जिले भर में कार्यरत न्यूज पोर्टल, न्यूज एजेंसी के प्रतिनिधियों को भी पीआरओ की पत्रकार सूची में सम्मिलित किया जाए, नगर विकास न्यास एवं नगर परिषद में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए, जिला कलेक्टर मोदी ने सभी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा कर पत्रकारों की ज्वलंत आवासीय भूखंड संबंधी समस्या के समाधान पर नगर विकास न्यास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की गाइडलाइन के अनुसार वंचित पत्रकारों को भूखंड देने की प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने का आश्वासन दिया अंत में तीनों पत्रकार संगठनों की ओर से जिला कलेक्टर को गुलदस्ता भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
जिला कलक्टर से की गई विशेष मुलाकात में राजस्थान पत्रकार संघ जार के प्रदेश सचिव शहजाद खान, जार के जिलाध्यक्ष प्रकाश चपलोत, वरिष्ठ पत्रकार महेंद्र ओरडिया, मुकेश राठी, अशोक शर्मा, मनीष दाधीच, दिलशाद खान, अनिल राठी, बृजेश शर्मा, पंकज पोरवाल, गोविंद पायक, लोकेश तिवारी, देवेंद्र द्विवेदी, विजय शुक्ला, जयेश पारीक, महावीर शर्मा विकास जैन, राजेंद्र सिंह हाड़ा, राज कुमार गोयल, विकास शर्मा सहित कई पत्रकार उपस्थित थे।