www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर) । जमवारामगढ़ सरपंच संघ ने राजस्थान के आह्वान पर सरपंच संघ संरक्षक बाबूलाल गठवाडी के नेतृत्व में आज विधानसभा घेराव के लिए रणनीति तैयार की।
इसमें सभी सरपंचों ने आज पाक्षिक बैठक का बहिष्कार कर विधानसभा के घेराव को सफल करवाने की चर्चा की। इसमें साईवार्ड सरपंच राजेंद्र बुनकर, नटाटा सरपंच राजेन्द्र मीणा, गोपालगढ़ सरपंच कविता जाटावत, लाली सरपंच अभिलाशा पारीक वेद प्रकाश पारीक रूपवास सरपंच ताराचंद मीणा भावपुरा सरपंच प्रतिनिधि रामअवतार मीणा बासना सरपंच गोविंद राम गुर्जर बूज सरपंच प्रतिनिधि करण मीणा अन्य सरपंच वार्ड पंच मौजूद रहे।