हजरत सैय्यद लाल खां बाबा का उर्स सम्पन

जाफ़र लोहानी

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। सैय्यद बाबा मार्केट में स्थित हजरत सैय्यद लाल खां बाबा रहमतुल्लाह अलेह का वार्षिक उर्स कूल की रस्म के साथ विधिवत सम्पन्न हुआ। 

सांयकाल 5 बजे मोहल्ला तोपचिवाडा में स्थित हज़रत करीम शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह से चद्दर का जुलूस बैंड बाजे के संग शुरू होगा जो कि गांधी चोक होते हुए सैय्यद बाबा मार्केट में दरगाह प्रांगण आया जहाँ चादर पेश की गई।  

इस दौरान जयपुर जिला पार्षद प्रतिनिधि रामधन गुर्जर, समाज सेवी पिसी सैनी आदि ने भी शिरकत की। हज़रत करीम शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह प्रागण में शाम 7 बजे से लंगर शुरू हुआ, रात्रि 10 बजे से सम्पूर्ण रात्रि तक महफ़िल ए शमा हुई जिसमें राजस्थान की प्रसिद्ध कव्वाल पार्टियों द्वारा बाबा की मान मनुहार की गई।