www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। प्रयास फाउंडेशन चौमू के अध्यक्ष डॉ. शिखा मील के तत्वाधान मैं मेधावी छात्राओं का सम्मान समारोह रखा गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. पुष्पा नागर मेडिकल सुपरिटेंडेंट सीनियर प्रोपेसर जनाना हॉस्पिटल जयपुर एवं डॉ. रीना व्यास मिश्रा एसोसिएट प्रोफेसर गवर्मेंट कॉलेज अजमेर ने की। सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पदम श्रीमति गुलाबो सपेरा, ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान, डॉ. ग्यारसीलाल बराला, डॉ. अमित बराला, डॉ. विपिन, एन एफ सी क्लब चौमू के डायरेक्टर एन आर गोरा, हेल्पिंग हेंड सोसायटी के जिला अध्यक्ष लालचंद झाझड़िया रहे।
जिनको फाउंडेशन द्वारा माला पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इतने शानदार आयोजन के लिए डॉक्टर शिखा मिल बराला को ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान/निदेशक संस्थापक श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया वेलफ़ेयर सोसायटी राड़ावास ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस दौरान फाउंडेशन के कर्मठ सदस्य पैमा खांडो, कृष्ण सैनी, सूरज चौधरी, विकास लाम्बा, अमरचंद, जीतू, सुमित बराला, अनिल जिंजवाडिया, रामकुमार गौलाडा उपस्थित रहे।