www.daylife.page
भीलवाडा। जिला रोजगार अधिकरी मुकेश गुर्जर ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना के अन्तर्गत रोजगार कार्यालय से बेरोजगारी भत्ता प्राप्त कर रहे ऐसे आशार्थी जिन्होने अपनी कौशल अथवा ईन्टर्नशिप करने सम्बन्धी सहमती नहीं दी है उनको जिला रोजगार कार्यालय द्वारा ई-मेल अथवा पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस द्वारा सूचना दी जा चुकी है ऐंसे आशार्थी जिनका मोबाईल नम्बर अथवा ई-मेल अपडेड नही है वो जिला रोजगार कार्यालय से सम्पर्क कर अपना डाटा अपडेट करावें। जिला रोजगार कार्यालय को प्रशिक्षण ईन्टर्नशिप करने हेतु सहमती आगामी सात दिवस में प्राप्त नही होने पर ऐसे समस्त आशार्थियों का बेरोजगारी भत्ता बन्द कर दिया जायेगा।