मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की आवश्यक वर्चुअल मीटिंग

www.daylife.page

जयपुर। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक डॉक्टर इंद्रेश भाई ने आवश्यक वर्चुअल मीटिंग ली। जिसमें देशभर के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया तथा मार्गदर्शन दिया गया कि शुरू हो रहे माहे रमजान मुबारक में मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देश के 25 से अधिक राज्यों के 300 से अधिक जिलों में व ब्लॉक स्तर पर रोजा इफ्तार के कार्यक्रम आयोजित करेंगा। रोजा इफ्तार से पूर्व में एक छोटी या बड़ी हदीस सुना कर मुस्लिम समाज में और रोजा इफ्तार में शामिल होने वाले लोगों को अच्छी नसीहत दे सकेगें। माहे रमजान मुबारक महीने में मुल्क में अमन, शांति और सुकून के लिए भी दुआएं भी की जाएगी। इसके साथ हिंदू-मुस्लिम भाइयों में आपसी मेलजोल बढ़ाने का भी काम किया जाएगा। 

यह जानकारी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक व वक्फ बोर्ड के पूर्व चैयरमैन सैयद अबू बकर नकवी ने देते हुए बताया कि हम पूरे देश में रोजा इफ्तार पार्टी के माध्यम से मुल्क की हिफाजत के लिए दुआएं करेंगे, साथ ही राजस्थान के सभी जिलों में और ब्लॉक स्तर पर रोजेदार की पार्टियां भाईचारे व मोहब्बत बढ़ाने के लिए की जाएगी। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहां गया कि इफ्तार पार्टियों को राजनीति से न जोड़कर सामाजिक समरसता के लिए आयोजित किया जाए। अबू बकर नकवी ने कहा कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच देश का एक ऐसा संगठन है जो हिंदुस्तान में भाईचारा बढ़ाते हुए मोहब्बत व खुलूस के साथ हर देशवासी से हमदर्दी रखता है।