राजस्व मंत्री के आतिथ्य में वार्षिक उत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page

भीलवाड़ा। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल सुवाणा में वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक रामलाल जाट ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में दौरान जाट ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं का विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए उत्साहवर्धन किया साथ ही बच्चों को खेल व शिक्षा का महत्व समझाया। 

उन्होंने स्वामी विवेकानंद का किस्सा सुनाकर बच्चों को प्रोत्साहित किया। इसके उपरांत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को अच्छे परिणाम पर एवं दानदाताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सरपंच अमित चैधरी, पूर्व सरपंच जीवराज जाट, जैन समाज अध्यक्ष सुशील चपलोत, गौशाला व्यवस्थापक प्रकाश चपलोत, अम्बा लाल जाजुन्दा, गोपाल शर्मा, देवीलाल चौधरी सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित था। समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी।