मनोहरपुर (जयपुर)। प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान के ओम चौधरी ने कहा कि जल ही जीवन है एवं जल है, तो कल है। यह बात चौधरी ने विश्व जल दिवस पर उपस्थित लोगों से कही।
उन्होंने कहा कि जल की एक–एक बूँद हमारे जीवन के लिए अनमोल व महत्वपूर्ण है एवं इसका संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। आइए, हम सभी मिलकर ‘‘विश्व जल दिवस’’ पर जल संरक्षण का संकल्प लेते है कि जल को व्यर्थ न बहाएँगे एवं न बहने देंगे, जल का अपव्यय रोकेंगे, जल का संरक्षण करेंगे, जल स्रोतों को निर्मल एवं स्वच्छ रखेंगे, उन्हें पुनर्जीवित करेंगे, भू–जल स्रोतों के संवर्धन के लिए वर्षा के जल का संचय एवं संरक्षण करेंगे।