भीलवाडा। ऑनलाईन लोन देने के नाम पर लोगो को ठगने के एक मामले में सदर थाना पुलिस ने जयपुर के दो ठगो को गिरफ्तार किया है। सदर थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि सुवाणा निवासी राजकुमार पुत्र पन्नालाल रेगर की रिपोर्ट पर जयपुर के कालाडेरा थाना नई ढाणी घिनोई निवासी कालू पुत्र गौरीशंकर यादव एवं मुंडिया निवासी शंकर पुत्र गोपाल लाल यादव को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कई लोगों के साथ लाखों रूपयो की ठगी किए जाने को स्वीकार किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में उपनिरीक्षक रामकिशन, हेड कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल जयप्रकाश, कमल एवं भंवर लाल का सहयोग रहा।
जयपुर के दो ठगो को गिरफ्तार किया भीलवाड़ा पुलिस ने
www.daylife.page