जाफ़र लोहानी
www.daylife.page
मनोहरपुर (जयपुर)। मनीष सैनी नगर पालिका चौमू महामंत्री श्रीमती घोठी देवी डोडवाडिया वेलफेयर सोसायटी राड़ावास शाहपुरा के सदस्य का जन्मदिन सोसायटी के चौमू कार्यालय पर बड़े धूमधाम से मनाया गया।
इस दौरान ओम चौधरी संस्थापक व निदेशक सोसायटी व प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संघ राजस्थान, एन आर गोरा निदेशक एनएफसी फिटनेस क्लब चौमू व सदस्य सोसायटी,अरुण बर्रा अध्यक्ष गोविंदगढ़ व सदस्य सोसायटी, सुभाष शेरावत सलाहकार गोविंदगढ़ व सदस्य सोसायटी, सुनिल सेरावत महामंत्री गोविंदगढ़ व सदस्य सोसायटी, गजानन्द सैनी अध्यक्ष चौमू नगरपालिका व सदस्य सोसायटी, प्रदीप प्रजापत उपाध्यक्ष चौमू नगरपालिका व सदस्य सोसायटी, गजेंद्र चौधरी सदस्य सोसायटी, सतीश शर्मा सदस्य सोसायटी, खान साहब सदस्य सोसायटी एवं कई युवा शक्ति उपस्थित रही।