प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। सुभाष नगर थाना पुलिस ने एसओजी की सूचना पर नकली नोट चलाने वाली एक गेंग का पर्दाफाश कर तीन जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन लाख रूपये से अधिक की नकली नोट बरामद किये है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्यैष्ठा मैत्री ने पत्रकार वार्ता में बताया कि एसओजी की सूचना पर थाना सुभाष नगर क्षेत्र के संजय काॅलोनी निवासी गोविन्द पुत्र प्रहलाद माली, बनेडा थाना क्षेत्र के उपरेड़ा निवासी शंकर सिंह पुत्र जमना सिंह रावणा राजपूत व रायला थाना क्षेत्र के नया खेड़ा निवासी ओमप्रकाश पुत्र जगदीश कुमावत को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन लाख रूपये से अधिक की नगदी 100 व 500 के नोटो के रूप में बरामद की।
आरोपियो ने कुछ नगदी पेट्रोल पम्प, होटलों इत्यादि में चलाने की बात कही। इस टीम में सुभाष नगर थानधिकाारी पुष्पा कासोटिया, एसओजी पुलिस निरीक्षक विजय कुमार राय, हैडकांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल महेश कुमार, हेमराज, भागीरथ, अरविन्द कुमार तथा भीलवाडा पुलिस के हैडकांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल लोकेश, आशुतोष, भुपेन्द्र व शम्भू लाल शामिल है।