www.daylife.page
भीलवाड़ा। शहर के समीप जिंदल शाॅ लिमिटेड के अधिकारियों द्वारा अपने माइनिंग क्षेत्र में चल रहे सैकड़ों वाहनो से कर चोरी कर राज्य सरकार को प्रतिमाह लाखो रूपयो का चूना लगाया जा रहा है। शुक्रवार को परिवहन विभाग के दस्ते ने छापा मारकर एक दर्जन के लगभग वाहन जब्त किये। जिनका लाखों रूपयो का कर बकाया चल रहा है। छापे की जानकारी विभागीय कर्मचारियो द्वारा पूर्व में ही लीक कर दिये जाने से माईनिंग क्षेत्र से दर्जनो वाहन गायब हो गयें। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अतिरिक्त प्रादेशिक परिवहन अधिकारी चित्तौड़गढ, ओम प्रकाश बैरवा व जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, के नेतृत्व मे तीन उड़नदस्तों के प्रभारी श्रीमती चंचल माथुर, विवेक सिरोठा और महेश पारीक द्वारा पुर स्थित जिंदल कम्पनी मे छापा मारकर एक दर्जन के लगभग वाहन जब्त कियें।
जिनका कर (टैक्स) महिनो से बकाया चल रहा था। छापे की जानकारी विभाग के ही किसी कर्मचारी द्वारा समय से पूर्व लीक कर दिये जाने से दर्जनों वाहन माइनिंग क्षेत्र छोडकर चले गयें। उधर इस संबंध में जिला परिवहन अधिकारी डॉ. विरेन्द्र सिंह राठौड़ से जानकारी पुछने पर उन्होने इस संबंध में कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया। वही कुछ वाहन चालकों का कहना है कि विभाग के अधिकारियो को सब कुछ पता है कि जिंदल में कितने वाहन बिना कर चुकाये दौड रहे है ?