हेलमेट से पहले सड़के ठीक कराये, सौंपा ज्ञापन

प्रकाश चपलोत जैन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर की स्मार्ट सिटी के नाम पर गांव से भी बदतर हालत हो रखी है साथ ही शहर की सारी सड़कें सीवरेज के कारण खराब है और पूरे शहर में मिट्टी उड़ रही है सड़कें उखड़ी हुई है शहर के अधिकतर सीवरेज के चेंबर सड़क से काफी ऊंचे नीचे वह कई जगह खड्डे छोड़े गए हैं जिससे आम जनता परेशान है ऐसी स्थिति में जब सड़कों पर दुपहिया व चार पहिया वाहन चलना भी मुश्किल हो रहा है, मगर जिला प्रशासन हेलमेट के नाम पर दुपहिया वाहन चालकों से एक एक हजार रूपये वसूल रहा है। 

शहर की सामाजिक संस्था जनता मित्र परिषद ने जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर मांग की है कि शहर की सड़कों को दुरुस्त करने वाले जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायें। साथ ही आम आदमियो का  हेलमेट के नाम पर चालान काटने से पहले उन जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायें। जिसके कारण आज पूरे शहर में मानव जीवन पर संकट उत्पन्न हो चुका है ज्ञापन देने वालो में एडवोकेट आजाद शर्मा, उदय कुमावत, गिरिराज मेघवाल, शरद शुक्ला, भेरूलाल मल्होत्रा, मनीष आसोपा, गोपाल माली, नितिन पुरोहित, योगेश सोनी, पंकज जोशी, जगमोहन चैधरी, रमेश शर्मा, मक्खन खटीक, गोपाल आचार्य, पारस जीनगर, चांद विश्नोई, प्रेम शंकर, कृष्ण शमार्, अभिषेक काबरा, बलवंत मालीवाल, मुकेश शर्मा, रोशन सालवी, शांतनु त्रिपाठी, अमित शर्मा, दीपक नायर, बलवंत मालीवाल आदि प्रमुख है।