2 लाख रू. से यूएई में खोल सकते हैं खुद का ऑफिस, फैक्ट्री या वेयरहाउस

- 60 मिनट के अंदर यूएई में शुरू कर सकते हैं अपना कारोबार

- शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री (सैफ) जोन के माध्यम से भारतीय कंपनिया जुड़ सकती हैं ग्लोबल बाज़ार से

- सैफ जोन में भारतीय कंपनियों की 35 प्रतिशत भागीदारी

- एसोचैम द्वारा राजस्थान के लघु और मध्यम उद्योगों को यूएई में निवेश करने के लिए किया गया प्रोत्साहित

www.daylife.page 

जयपुर।  हाल ही में भारत और यूनाइटेड अरब एमिरेट्स (यूएई) के बीच हुए ‘फ्री ट्रेड एग्रीमेंट’ के तहत भारत से यूएई में निर्यात की जा रही अधिकतर वस्तुओं पर इम्पोर्ट ड्यूटी कम करने या ख़त्म करने को लेकर सहमती बनी है। इसी तारतम्य में, राजस्थान से यूएई में निर्यात को बढ़ावा देने, उद्योगों तक फ्री ट्रेड एग्रीमेंट की जानकारी पहुँचाने और इसकी बारीकियों पर चर्चा करने के लिए जयपुर में ‘शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री (सैफ) जोन में व्यापार के अवसर’ पर एक परिचर्चा का आयोजन किया  गया। एसोसिएटेड चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ऑफ़ इंडिया (एसोचैम) के तत्वाधान में आयोजित इस सैशन को फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी), फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स (फोरे), राजस्थान चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (आरसीसीआई) और एसोचैम जैम ग्रीन बिल्डिंग काउन्सिल का भी समर्थन प्राप्त था।

इस कार्यक्रम में प्रदेश के 150 से अधिक कारोबारी शामिल हुए थे, जिन्होंने यूएई में व्यवसाय शुरू करने को लेकर अपनी जिज्ञासाएं सामने रखी। इस अवसर पर सैफ जोन के अधिकारियों द्वारा एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से सैफ जोन में कारोबार स्थापित करने को लेकर जानकारी दी गई।

परिचर्चा में सैफ जोन के डायरेक्टर सौद सलीम अल मज़रोउई ने कहा कि ‘‘शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री (सैफ) जोन व्यापार का एक ऐसा केंद्र है जहां से न केवल दुबई के, बल्कि पूरे विश्व में व्यापार के लिए पहुंचा जा सकता है। केवल 2 लाख रूपए, यानि 10 हज़ार दिरहम देकर, सैफ जोन में कोई भी छोटे से बड़ा कारोबारी अपना ऑफिस या फैक्ट्री खोल सकता है, जिसमें एक साल का किराया, बिजली, पानी, सारी अनुमतियाँ और 3 लोगों का वीजा शामिल है। इच्छुक व्यक्ति को सैफ जोन के कार्यालय में जाकर बस अपने दस्तावेज़ जमा करने होंगे और बिना अपनी कुर्सी से हिले, उनके हाथ में उनके ऑफिस की चाबी लाकर दे दी जाएगी। यहां से कारोबार करने पर किसी भी प्रकार का कर नहीं वसूला जाएगा।‘‘

सैफ जोन के डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग एंड बिज़नेस रिलेशंस राइद अबदल्ला बुखातिर ने जानकारी दी कि ‘‘शारजाह में 3 बंदरगाह हैं। दुनिया के सबसे बड़े हवाई अड्डों में से एक शारजाह में स्थित है। शारजाह हवाई अड्डे के माध्यम से बड़ी मात्रा में माल भेजा जा रहा है। माल की सीमा शुल्क समाशोधन में केवल आधा घंटा लगता है। कोई सीमा शुल्क नहीं है। मुफ्त आयात की अनुमति है और आप चाहें तो सामान आयात कर सकते हैं इसे शारजाह में अपनी दुकान पर रख सकते हैं और फिर आप चाहें तो निर्यात कर सकते हैं। कोई आयकर नहीं है। 100 प्रतिशत विदेशी प्रायोजन की अनुमति है।

एसोचैम के राजस्थान स्टेट डवलपमेंट काउन्सिल के चेयरमेन, डॉ. अजय डाटा ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि सैफ जोन कॉरपोरेट टैक्स एवं इन्कम टैक्स फ्री जोन है।  इस जोन में 7000 से अधिक इंडस्ट्रीज पहले से ही कार्यरत है। इस सैशन के माध्यम से राजस्थान के व्यापारियों को यूएई में जाकर सम्पूर्ण दुनिया से जुडने और व्यापार करने का अवसर मिलेगा।

राजस्थान स्माल इंडस्ट्रीज डवलपमेंट कॉर्पाेरेशन के चेयरमेन एवं फेडरेशन ऑफ राजस्थान एक्सपोर्टर्स के प्रेसीडेंट राजीव अरोड़ा ने कहा कि यह बेहद प्रसन्नता कि बात है कि ऐसोचैम द्वारा जयपुर में सैफ जोन के साथ एक इंटरेक्टिव सैशन रखा है। उन्होंने आगे बताया कि यदि कोई कम्पनी जो भारत में मैन्यूफैक्चरिंग करती है और यदि उसको ग्लोबल प्रजेंस चाहिए एवं उसको सम्पूर्ण दुनिया में अपने प्रोडक्ट डिस्ट्रिब्यूट करने है तो वाया यूएई, यूरोप में जा सकते हैं।

इस अवसर पर राजस्थान चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के ऑनेररी सेक्रेटरी जनरल डॉ. के.एल. जैन और फेडरेशन ऑफ राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री (फोर्टी) विमन’स विंग कीे प्रेसीडेंट सुश्री नेहा गुप्ता ने भी संबोधित किया। एसोचैम राजस्थान स्टेट डवलपमेंट काउन्सिल के वाईस चैयरमेन, ए.आर. तुषार सोगानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया गया। सैशन के दौरान सैफ ज़ोन कॉर्पाेरेट वीडियो प्रस्तुति के साथ-साथ सैफ ज़ोन के मौजूदा निवेशकों के अनुभवों को भी साझा किया गया।

शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन के बारे मेंः शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन की स्थापना 1995 में हुई थी, और ये यूएई का सबसे पुराना फ्री ट्रेड जोन है, सबसे बेहतरीन सुविधाओं के साथ जिसमें ऑफिस, वेयरहाउस और उद्योगों के लिए ज़मीन उपलब्ध करवाई जाती है। शारजाह अंतर्राष्ट्रीय विमानतल के बेहद करीब होने से यह जोन ट्रेडिंग, मैन्युफैक्चरिंग, और लॉजिस्टिक्स के दृष्टिकोण से बेहद उपयुक्त स्थल है। इस जोन में अपना व्यवसाय स्थापित करने वाले व्यापारियों के लिए बहुत सारी सब्सिडी और प्रोत्साहन योजनाएं भी है। दुबई में अपना उद्योग स्थापित करने के इच्छुक लोगों के लिए यह ट्रेड जोन एक केंद्र बिंदु है। ऑफिस की जगह से लेकर पूरे मैन्युफैक्चरिंग यूनिट तक, शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन में हर प्रकार की ज़रूरत पूरा करने के लिए संसाधन उपलब्ध है। शारजाह एयरपोर्ट इंटरनेशनल फ्री जोन में फिलहाल पूरे विश्व से 7000 कंपनियां मौजूद हैं, जिनमें से 2000 भारतीय कंपनियां हैं।