जयपुर। डिजाइनर प्रीति एवं निशांत ने खादी को बढ़ावा देने के लिए अनोखे वस्त्रों का कलेक्शन कर अनूठी शोरूम तैयार किया है। जिसमें अनेक प्रकार के खादी के डिजाइन किए हुए वस्त्र उपलब्ध होंगे।
यह जानकारी अनूठी फैशन स्टूडिओ की प्रीति टाक ने देते हुए बताया कि खादी को आमजन तक पहुंचाने के लिए इसका प्रदर्शन फैशन शो आदि में भी किया जाएगा। खादी कलेक्शन के शोरूम का उद्घाटन खादी बोर्ड के चेयरमैन बृजकिशोर शर्मा के आतिथ्य में 28 को मार्च होगा। अप्रैल 2022 में होने वाले फैशन शो में मॉडल्स इन परिधानों को धारण कर रैंप पर उतरेंगे।