जयपुर। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल (जेएलएफ) 2022 में राजस्थान स्टूडियो द्वारा गत तीन दिनों से आयोजित की जा रही आर्ट एक्सपीरियंस वर्कशॉप्स में लगभग 150 से अधिक डेलिगेट्स ने हिस्सा लिया। रविवार को बॉलीवुड के प्रसिद्ध म्यूजिक डायरेक्टर की जोड़ी, विशाल-शेखर में से शेखर रवजियानी ने पेपरमेशी आर्ट पर हाथ आजमाये। राकेश व्यास एवं नीता पुरोहित के निर्देशन में संचालित इस वर्कशॉप में शेखर ने पेपरमेशी से निर्मित मास्क पर बहुत ही उत्साहपूर्वक पेंटिंग की और हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की।
राजस्थान स्टूडियो एवं रूफटॉप ऐप के संस्थापक एवं सीईओ, कार्तिक गग्गर ने बताया कि गत तीन दिनों के दौरान पप्पू भाट, सुमित्रा देवी एवं लखन की पपेटरी वर्कशॉप में लगभग 90, आवाज़ मोहम्मद एवं गुलरख सुल्ताना की लाख वर्क वर्कशॉप में लगभग 25, आशाराम मेघवाल एवं अन्नूश्री की मिनिएचर पेन्टिंग वर्कशॉप में लगभग 15 एवं पेपरमेशी वर्कशॉप में लगभग 13 और नीरू छाबड़ा की मिनिएचर राईस राईटिंग वर्कशॉप में लगभग 12 डेलिगेट्स ने हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान स्टूडियो इस वर्ष ऑफिशियल पार्टनर फॉर आर्ट वर्कशॉप्स के तौर पर जेएलएफ से जुडा है। जेएलएफ में भाग लेने वाले ऑथर्स के लिए फेस्टिवल के पश्चात् 15 एवं 16 मार्च को मास्टर आर्टिस्ट्स के रेजिडेंस पर विशेष तौर पर वर्कशॉप का प्रावधान किया जायेगा।