जयपुर ग्रामीण को मिली 145.23 करोड़ रूपये की सौगात

3 फ्लाईओवर और 5 बड़े पुलों का होगा निर्माण

कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री मोदी एवं केन्द्रीय मंत्री गडकरी का अभार जताया 

जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर 1407 करोड़ की 19 परियोजनाओं का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण

शैलेश माथुर की रिपोर्ट 

wwww.daylife.page 

साभंरझील (जयपुर)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ के प्रयासों से दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (एनएच-48) पर जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र को 145.23 करोड़ रूपये की लागत से 3 फ्लाईओवरों एवं 5 बड़े पुलों की सौगात मिली है। इसके लिए कर्नल राज्यवर्धन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है। कुछ समय पूर्व ही कर्नल राज्यवर्धन ने इस सम्बंध में नितिन गडकरी से मुलाकत की थी और विस्तार पूर्वक चर्चा कर समस्याओं से अवगत करवाया था, परिणामस्वरूप यह कार्य हुआ। 

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा जयपुर-दिल्ली राजमार्ग (एनएच-48) पर दिल्ली से जयपुर के मध्य 1407 करोड़ रूपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकर्पण आज सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने NH-48 के किमी. 55 पर पंचगांव में किया, इनमें जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की 7 परियोजनाएं भी शामिल है जिनकी लागत 145.23 करोड़ रूपये है। संसदीय क्षेत्र में बानसूर मोड़ पर 30.83 करोड़ से फ्लाईओवर, पुतली कट पर 31.83 करोड़ से फ्लाईओवर, नीलका और बहरोड़ में 11.95 करोड़ से बड़े पुलों का निर्माण, भाभरू में 10.47 करोड़ से बड़े पुल का निर्माण, खातोलाई में 6.22 करोड़ से बड़े पुल का निर्माण, शाहपुरा तिराहा पर 40.78 करोड़ रूपये से फ्लाईओवर एवं सोतानाला पर 13.15 करोड़ रूपये से बड़े पुल का निर्माण होगा। सभी कार्यों को सही समय पर करवाने के लिए अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग टेंडर किये गए है। 

जयपुर-दिल्ली राजमार्ग (एनएच-48) पर होने वाले इन विकास कार्यों से हाईवे पर लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा व कम समय में लोगों की यात्रा सुगम होगी जिससे समय और ईंधन की बचत होगी ही साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में जल भराव समस्या से भी निजात मिलेगी। गौरतलब है कि कर्नल राज्यवर्धन जयपुर ग्रामीण संसदीय क्षेत्र में राजमार्ग की समस्याओं को लेकर 2014 से ही प्रयासरत रहें है, इस सम्बंध में अनेक बार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री से मुलाकात कर समय-समय पर विभिन्न कार्य स्वीकृत करवाए है अभी हाल ही में एनएच-248 ए  पर शाहपुरा से थानागाजी खंड का 2 लेन सड़क निर्माण कार्य पेव्ड शोल्डर के साथ करवाने के लिए 174.34 करोड़ रूपये स्वीकृत करवाए है।

इसके अलावा कर्नल राज्यवर्धन के प्रयासों से दौसा और जयपुर जिले में भारतमाला परियोजना के प्रथम चरण के तहत दिल्ली-बडोदरा ग्रीनफील्ड ऐस्सप्रेसवे पर बांदीकुई के पास से जयपुर स्पर के चार लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए 1908.38 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिली है। यह एक्सप्रेसवे जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कानडियावाला, डोडा डूंगर, झोल, गुढ़ा बास (नेवर) लालवास, भानपुर खुर्द, सुन्दरपुरा, खेरवास (नेवर), नेवर, मकसूदपुरा, बूज, मानोता, खतेहपुरा, बाढ़ बूज एवं धूलारावजी से होकर गुजरेगा। दिल्ली-जयपुर राजमार्ग (एनएच-48) पर जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 145.23 करोड़ रूपये के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं भारतमाला परियोजना के प्रथम चरण के तहत एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए राशि स्वीकृत होने से क्षेत्र में खुशी की लहर है, क्षेत्रीय भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने अपने सांसद का आभार व्यक्त किया है।