मेवाड़ के अद्भूत नायक पुस्तक का विमोचन

www.daylife.page

भीलवाड़ा। लेखक रामप्रकाश अग्रवाल द्वारा लिखित पुस्तक मेवाड़ के अद्भूत नायक का विमोचन गो भक्त अशोक कोठारी, मेवाड़ चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष जुगल बागडोडिया, मुख्य वक्ता विधाभारती के प्रदेश संगठन मंत्री शिव प्रसाद, वनवासी कल्याण परिषद की डॉ राधिका लढा ने किया। इस अवसर पर जगदीश जोशी, गोपाल कुमावत, अजय अग्रवाल, पदम जैन सहित अन्य उपस्थित थें। संचालन कैलाश जीनगर ने किया।