मौलाना अब्दुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि मनाई

www.daylife.page

भीलवाड़ा। शहर के गजाधर मानसिहका धर्मशाला में गांधीवादी विचारक मण्डल के सदस्यो ने भारत रत्न अबुल कलाम आजाद की पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान जगदीश मानसिंहका, रियाज पठान, ज्ञानमल खटीक, मोहम्मद अली कायमखानी, मंजू पोखरना, श्रीमती चंद्रकला नैनावटी, रविंद्र असावा, मोहम्मद रफीक शेख, आरीफ काजी सहित कई उपस्थित थे।