मन का बसन्त तो भ्रष्टाचार की भेंट में चढ़ गया : अग्रवाल

www.daylife.page

मनोहरपुर (जयपुर)। सुप्रीम गैस एजेंसी मनोहरपुर के प्रोपराइटर इन्द्र कुमार अग्रवाल ने कहा कि मन का बसंत तो भ्रष्टाचार की भेंट में चढ़ गया है यह शब्द अग्रवाल ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवाल कि आज का बसंत कहा पर हैं के जवाब में कहें। अग्रवाल ने कहा कि अपने तो अपने होते हैं, अपनों के लिए अपनापन जताए व अपनों के लिए सदा दिल का दरवाजा खुला रखें। 

वार्डपंच रामेश्वर प्रसाद बुनकर ने कहा कि "जीना तो हैं उसी का जिसने ये राज जाना, है आदमी का औरों के काम मे आना"। 

समाज सेवी श्याम सुन्दर प्रजापति ने कहा कि हिन्दू और मुस्लिम आपस में एक दूजे के त्योहारों में शिरकत करते है दीपावली और ईद की शुभकामनाएं देकर आपसी प्रेम को प्रगाढ़ करते हैं।

समाजी सेवी सईद अहमद टेलर ने कहा कि पूर्व में आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे को प्रगाढ़ किया जाता था आपसी गीले शिकवों को दूर किया जाता था लेकिन अब वो बात नही हैं।

समाजसेवी मुनीर मणियार ने कहा कि कमरतोड़ महंगाई और बेरोजगारी के चलते इंसान को ये पता ही नही चलता है कि बसन्त कब आया और कब चला गया।

समाजसेवी अब्दुल हमीद खान ने कहा कि दोस्तों के साथ सरसो के खेतों में जाते थे और धमा चोकड़ी मचाते थे और कब्बडी, क्रिकेट, सितोलिया आदि खेल भी खेला करते थे।