शहीद रोहिताश लांबा को दी श्रद्धांजलि
जाफ़र लोहानी

www.daylife.page 

मनोहरपुर (जयपुर)। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान विधानसभा शाहपुरा की ग्राम पंचायत गोविंदपूरा बासडी के शहीद रोहिताश लांबा के स्मारक पर पहुँचकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर ओम चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष पंचायती राज मंत्रालय कर्मचारी संगठन राजस्थान व संस्थापक/निदेशक श्रीमती घोठी देवी डोड़वाड़िया वेलफ़ेयर सोसायटी राड़ावास, रामपाल यादव सोसायटी संरक्षक व निदेशक जनता बाल निकेतन स्कूल राड़ावास, सोसायटी सचिव विडिओ शंकर डोड़वाड़िया, गोविंदपूरा बासडी सरपंच श्रीमती नंछी देवी पलसानिया, शाहिद रोहिताश के छोटे भाई जितेंद्र लांबा, वीडियो विजय घोसलिया, रामसिंह घोसलिया, राजेन्द्र पलसानिया, लोकेश हॉस्पिटल राड़ावास निदेशक लोकेश पलसानिया, ओम प्रकाश लाम्बा, रिछपाल डांगी, डॉ. मुकेश सिंह शेखावत एम. डी. लोकेश हॉस्पिटल उपस्थित रहे।