छात्रा की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च

www.daylife.page

कोटा। उपभोक्ता कांग्रेस राजस्थान के तत्वधान में रामपुरा की छात्रा की हत्या के विरोध में और हत्यारे को शीघ्र गिरफ्तार व फाँसी की मांग को लेकर केंडल मार्च निकाला प्रदेश अध्यक्ष विजय पंडित ने पुलिस प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द अगर हत्यारे की गिरफ्तार किया जाये और अगर जल्द हत्यारा गिरफ्तार नही होता है तो कलेक्टर के बाहर जब तक गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना दिया जाएगा। आये दिन हो रही ऐसी घटनाओ पर लगाम लगने के लिए एक ऐसा फाँसी का कानून बने जिससे जल्द से जल्द ऐसे कृत्य करने वाले मुजरिम को सजा मिले और कानून का डर बना रहे और कोई ऐसा कृत्य कार्य करने की सोचे भी नहीं।  

इस अवसर पर विजय पंडित ने कहा की सिर्फ एक बेटी की ही हत्या नहीं हुई कई हत्याएं हुई है। बेटियों के वर्तमान और भविष्य की हत्या हुई है भरोसे की हत्या हुई है। जीवन, शिक्षा, परिवार, रिश्ते, समाज, शहर, राष्ट्र की हत्या हुई है। संविधान की हत्या हुई है अहमद खान ने कहा ऐसे दुस्साहसी एवं कुत्सित मानसिकता जड़ से खत्म हो, समाज और न्यायालय प्रतिबद्ध हो इसके लिए तभी बेटी के साथ न्याय सम्भव है। 

कैंडल मार्च के बाद लाला लाजपत राय चौराहे पर श्रद्धांजलि देकर छात्रा की आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहमद खान, महिला संभागीय अध्यक्ष चंदा शर्मा, महिला प्रदेश सचिव लक्ष्मी साकरवाल, प्रदेश सचिव तबरेज पठान, युवा नेता शिवकुमार, मोहम्मद अली, अल्ताफ पठान, विधानसभा अध्यक्ष कोटा उत्तर पवन कुमार, विनोद शर्मा, मोहम्मद अकरम, हनीफ पठान, दीदार खान, दीपक कुमार, सुमित्रा वैष्णव, डॉ. नितिन सोलंकी मौजूद रहे। (PR)