वंचित पत्रकारों को भूखण्ड दिलाने के प्रयास होगें : तिवारी

प्रकाश चपलोत जैन 

www.daylife.page

भीलवाड़ा। राज्य सरकार द्वारा गठित पत्रकार आवास निराकरण समिति के सदस्य वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार के मुख्यमंत्री आशोक गहलोत ने राजस्थान के समस्त वंचित पत्रकारों की आवास सम्बन्धित समस्या दूर करने के लिए जो निराकरण समिति बनाई है उसकी पहली वर्च्युल मीटिंग में ही 22 फरवरी तक सुझाव मांगे हैं। हमारा यह प्रयास रहेगा कि समस्त वंचित पत्रकारों को सरल एवं न्यूनतम पात्रता के आधार पर भूखण्ड आवंटित  किये जायें। यह बात तिवाडी ने जिला पत्रकार संघ द्वारा आयोजित गोष्ठी में कही। गोष्ठी को जनसम्पर्क विभाग के रिटायर्ड अतिरिक्त निदेशक श्याम सुन्दर जोशी, वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र बोरदिया,एवं जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शहजाद खान ने भी संबोधित किया। 

कार्यक्रम में राजस्थान पत्रकार संघ जार के भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष प्रकाश चपलोत जैन ने तिवारी को स्मृति चिन्ह तथा गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर चपलोत ने भरोसा जताया कि प्रमोद तिवारी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भीलवाड़ा जिले के समस्त पत्रकारों की आवास सम्बन्धि समस्या का निराकरण होगा। कार्यक्रम में भीलवाड़ा प्रेस सोसायटी के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह गौखरू, मुकेश राठी, अशोक शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, दिलशाद खान, मुरली सेन, अनिल राठी, महेन्द्र नागौरी, नवीन जोशी, ओम प्रकाश शर्मा, अरूण मुच्छाल, लोकेश तिवारी, महेश भारद्वाज, गोविन्द शर्मा, शब्बीर खान, प्रकाश चपलोत द्वितीय, शमशाद खान, राजेन्द्र हाड़ा, प्रकाश पाटनी, अनिल मलिक, विजय शुक्ला, स्मिता भारद्वाज, गोविन्द पायक, राजकुमार गोयल, राजीव दाधिच, प्रंकज पोरवाल, महावीर शर्मा, रवि सोनी, विकास जैन, महावीर मीणा, सुभाष व्यास, मोहन चन्दनानी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।