रिपोर्ट : प्रकाश चपलोत जैन
www.daylife.page
भीलवाड़ा। आयुक्त एवं शासन सचिव व जिला कलक्टर आशीष मोदी के निर्देश पर शहरी क्षेत्र के तीन ई-मित्र संचालको का औचक निरीक्षण सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के उपनिदेशक पवन नानकानी ने किया। एक ई-मित्र कियोस्क पर दर सूची चस्पा नही होने के कारण विभागीय एप राजधरा के माध्यम से शास्ति आरोपित की गई। निरीक्षण के दौरान प्रोग्रामर आबिद हुसैन एवं सूचना सहायक राहुल नकवाल मौजूद थे।