भीलवाड़ा। भाजपा कार्यकर्ताओ ने जिलाध्यक्ष लादु लाल तेली के नेतृत्व में बुधवार को राज्य में रीट परीक्षा में हुई धांधली एवं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की गिरफ्तारी के विरोध में कार्यकर्ताओ ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को राज्यपाल के नाम पर ज्ञापन सौपा। भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि इस दौरान नगर परिषद उप सभापति रामलाल योगी, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर, अनिल दाधीच, दिनेश शर्मा, कन्हैयालाल स्वर्णकार, कमल सिंह पुरावत, प्रशांत मेवाड़ा, राजकुमार आंचलिया, उम्मेद सिंह राठौड़, मुकेश शर्मा, प्रह्लाद त्रिपाठी, कैलाश जीनगर, अनिल चैधरी, अनिल पारीक, ललित अग्रवाल, महावीर समदानी, अंकुर बोरदीया, आजाद शर्मा, मंजू पालीवाल, मुकेश शर्मा व लादू लाल गुर्जर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
रीट परीक्षा में धांधली को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन
www.daylife.page