www.daylife.page
भीलवाड़ा। 12 मार्च को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व मंत्री रामलाल जाट के आतिथ्य में कार्यशाला आयोजित हुई। राजस्व मंत्री ने बताया कि इस बार सभी प्रकार के राजस्व संबंधी मामलों के लिए भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव महेन्द्र कुमार दवे ने बताया कि इसमें न्यायालयों में लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) राजेश गोयल ने कार्यशाला की रूपरेखा रखी। मंत्री ने राष्ट्रीय लोक अदालत के पोस्टर का विमोचन करने के साथ ही मोबाईल वेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान एडीएम (सिटी) एनके राजोरा, एडिशनल एसपी सुश्री ज्येष्ठा मैत्रेयी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रवि बाला सिंह सहित जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी तथा तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थें।